अहिवारा कांग्रेस संगठन के विस्तार को लेकर बैठक

अहिवारा से सेंटी दास की खबर :-
अहिवारा विधानसभा के कैबिनेट मंत्री जगत गुरु गुरु रूद्र कुमार के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे के द्वारा नगर कांग्रेस कमेटी अहिवारा में संगठन के विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के द्वारा सभी कांग्रेसियों को बैठक होने की सूचना दी गई थी परंतु इस बैठक में वार्ड 11 के पार्षद पूर्णिमा दास, प्रदीप पंगर, जगतार सिंह, यूनस मसीह अनुपस्थित रहे
यह बैठक वार्ड नंबर 11 ईद मोहम्मद जी के यहां रखा गया जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे अपने निर्धारित समय पर पहुंचे उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की सबकी बात को सुनते हुए जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने सर्वप्रथम क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी के द्वारा किए गए इस क्षेत्र के विकास और पूरे क्षेत्र में मास्क, सेनीटाइजर किट बांटने और इस क्षेत्र के पूरे वासियों को सहयोग इतनी तेजी से किया कि पूरे भारत में पहला विधानसभा क्षेत्र है जहां पर पूर्णता रूप से सनैटाइजिंग किया गया है इसके लिए मैं हमारे क्षेत्र के गुरु जी को धन्यवाद ज्ञापन कर आभार व्यक्त करता हूं
उसके बाद उन्होंने पार्टी संबंधित दिशा निर्देश दिए कि पार्टी के लिए हम सब को एक साथ मिलकर कार्य करना है और संगठन मजबूत करना है जो भी कार्यकर्ता पार्टी के विपरीत कार्य करता है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी उसके बाद इस बैठक के संचालन में संयुक्त महामंत्री कैलाश नाहटा के द्वारा संचालन किया जा रहा था नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव सभी का स्वागत किया और सभी को परिचय दें और बीते हुए कार्यक्रम के बारे में बताएं । ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा मैं भी संगठन को मजबूत करने की बात कही थी।वरिष्ठ कांग्रेसी रजिंदर सिंह ने कहा कि हम वरिष्ठ ओं का सम्मान नहीं हो रहा है पार्टी मेंउसके बाद वरिष्ठ कांग्रेसी कुंती तिवारी ने भी इन्हीं शब्दों को कहा कि हमें भी सम्मान नहीं मिल रहा है जिलाध्यक्ष इन सब बातों को सुनकर कहा कि नगर कांग्रेस कमेटी आप सब को ध्यान में रखकर अच्छी मजबूत संगठन बनाएं अब दोबारा नहीं आना चाहिए।
उसके बाद संगठन विस्तार को लेकर जिलाध्यक्ष एक कमरे में गए वहां पारी पारी से सब को बुलाया गया और पूछा गया कि अहिवारा मैं संगठन मजबूत कैसे कराया जाए सब की राय ली और उसके बाद सभी की बात सुनकर उन्होंने कहा यह जानकारी हम हमारे कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार तक पहुंचा देंगे और नगर कांग्रेस कमेटी संगठन को मजबूत करने के लिए मंत्री जी का फैसला सर्वमान्य होगा इस अवसर ब्लॉक अध्यक्ष हीरा वर्मा,नगर अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, कैलाश नाहटा, झुमुक साहू ,रजिंदर सिंह,ईदमोहम्मद , उमेश मिश्रा, रामपाल नाविक रामकृष्ण किट्टा, राजू चौहान, अमित दास, लक्ष्मणा, जगदीश मारकंडे, सेंटी दास सभीएल्डरमैन जमुना बारले, अभिषेक गिरी, नितेश देवांगन, शिवकुमार साहू, राजू यादव, युवा कांग्रेसी पविंदर सिंह, शेख बसर, शेख शाहिद, मुरली, जीवन, प्रदीप साहू, विजय साहू ,विनोद साहू, महिला अध्यक्ष दुर्गा गजीभिये, पूर्व महिला अध्यक्ष कुंती तिवारी, नागमणि साहू, एवं अन्य नगर कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।