Uncategorized
रेलवे स्कूल में किया गया वृहद पौधरोपण

रेलवे स्कूल में किया गया वृहद पौधरोपण
डोंगरगढ- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर व इण्डियन स्काउट गाइड फैलोशिप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हाईस्कूल डोगरगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मिश्रीत स्कूल में वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
जिसके तहत स्कूल के बाउंड्री के चारों ओर ऑक्सीजन युक्त पौधे जैसे पीपल,बरगद, डुमर, सहित अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्राचार्य एम एल धुव्र इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप के सचिव देवेंद्र साखरे, डोंगरगढ ग्रुप लीडर संजय सरजारे, चंद्रशेखर, महेंद्र कतलाम, ए गोविंदराव, भूमिका मोटघरे, इंदिरा साखरे, नलीनी राव, मेघा मोटघरे सहित अन्य उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक एवं रेलवे स्कूल बचपन की शान ग्रुप के अध्यक्ष मिलेन्द्र टेम्भूरकर ने दी।