पाणिग्रहण पर लगा चुनावी ‘ग्रहण’
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- लोकसभा चुनाव की दुंदुभी बजते ही कई योजनाएं प्रभावित हुईं, जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी शामिल है। आचार संहिता लगते ही इस योजना पर तात्कालिक ब्रेक लग गया। अब सामूहिक विवाह के सभी आयोजन 23 मई के बाद होंगे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीबों की बेटियों की शादी सरकारी खर्चे पर होती है, जिसमें सरकार कन्या पक्ष की ओर से उपहार भी देती है। सरकार इस आयोजन को आयोजित भी करती है। आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश के विभिन्न जिलों में सामूहिक विवाह योजना का आयोजन हुए और प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री इस आयोजन में बतौर अतिथि शामिल भी हुए। यूं कहें कि सरकार इस योजना के माध्यम से अपनी ब्रांडिंग कर रही थी तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। आचार संहिता लगते ही इस योजना पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। अब शादी के आयोजन मई के अंतिम सप्ताह में ही हो सकती है। हालांकि इस दौरान विवाह के लिए आवेदन आदि की प्रक्रिया चलती रहेगी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117