नवागढ़ नरी से मरका मार्ग की हालत खश्ती बरसात में पैदल चलने लायक भी नही
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200709-WA0008.jpg)
छत्तीसगढ़ बेमेतरा नवागढ़:- बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत नरी की पहुच मार्ग की हालत बहुत ही दयनीय हो गयी है बारिस के बाद अब चलने लायक भी नही है इस पर शासन प्रशासन का भी नही है ध्यान जो मार्ग नरी से मरका रोड़ है ग्रामीणों का कहना है कि उसमें रोज गर्मियों के दिनों में 1000 लोग चलते है बरसात से दिनों में रोड़ इतना ख़राब हो जाता है कि ग्रामीणों को और आस पास से लोगो को घूम के जाना पढता है बहोत परेशानिया उठानी पड़ता है और सबसे अहम बात्त ये है कि मरका में उपस्वास्थये केंद्र है जिसमे गर्मियों में नरी कोसा मुलमुला कर्चुवा पेंड्रीतराई के लोगो का आना जाना लगा रहता है और बरसात के मौसम में रोड ख़राब के चलते 15 किलोमीटर दूसरे रोड से घूम कर जाना बढ़ता है 20 साल हो गया रोड पक्की बनेगा करके सुनते सुनते अभी तक नहीं बना है बहोत परेशानिया होती है बरसात का चार महीने मनो इस रोड के नाम से सजा से कम नहीं लगता और जो गर्भवती महिलाएं को लेजाने के लिए भी इस 6 किलोमीटर के रास्ते को छोड़ कर दूसरे 15 किलोमीटर रास्ते से जाना पड़ता है।
साथ ही ग्राम पंचायत के द्वारा भी किसी प्रकार से पहुच मार्ग का मरम्मत नही करवाया गया है जिससे आने जाने वालों को परेशानी न हो ।
सबका संदेश ब्युरो चीफ़ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651