जांच दल के सदस्य पहुँचें नगर पंचायत केशकाल, गड़बड़ी करने वालों में मची खलबली
09 july, 2020/सबका संदेश
कोंडागाँव/केशकाल। नगर पंचायत केशकाल में बगैर निविदा के निर्मांण कार्य कराये जाने एवं पार्षद निधि, अध्यक्ष निधि में गड़बड़ी की जांच करने कलेक्टर द्वारा गठित जांच दल के सदस्यों ने 07 जुलाई को केशकाल पंहुचकर जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
कोंडागांव कलेक्टर ने प्राप्त शिकायत की जांच करने हेतु 22 जून को आदेश क्र.118 जारी कर तीन सदस्यीय जांच टिम गठित कर दिया था। जांच टिम के अध्यक्ष ग्रामींण यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता अरूंण शर्मा को बनाते हुए लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के एल साहू एवं पीएमजीएसवाय के उप अभियंता सुनिल निराला को जांच टिम का सदस्य बनाया गया है। पारिवारिक शोक के चलते लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के एल साहू अवकाश पर होने के कारण जांच हेतु पंहुच नहीं पाये। जांच टिम के अध्यक्ष अरूंण शर्मा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सब इंजीनियर को जांच से संबंधित समस्त कार्यों के संपूर्ण जानकारी तैयार करके अगली तिथि को पेश करने का निर्देश दिया और शिकायत कर्ताओं को जानकारी दिया की अगली तारीख को संपूर्ण जानकारी सहित जांच टिम संबंधित निर्मांण कार्यों का स्थल निरीक्षंण करके आवश्यक कथन बयान भी लेगी। जांच टिम द्वारा केशकाल पहुंचकर जांच आरंभ करने से गड़बड़झाला में संलिप्त लोगों में खलबली मची हुई है।
http://sabkasandesh.com/archives/65188