खास खबरदेश दुनिया

Tibbat तिब्बत मसले पर चीन सख्त, अमेरिकी अफसरों के वीजा पर लगाया प्रतिबंध

चीन का कहना है कि उसने फैसला किया है कि वो उन अमेरिकी अधिकारियों को वीजा नहीं देगा, जिन्‍होंने तिब्‍बत से जुड़े मामलों में गलत बर्ताव किया है.

सबका संदेश

  • चीनी अफसर
  • ऐसे अफसरों के वीजा पर अमेरिका ने लगाया था प्रतिबंध

भारत से मुंह की खाने के बाद धोखेबाज चीन अब अमेरिका से पंगे ले रहा है. चीन ने तिब्बत पर उदासीन रवैये अपनाने की बात कहते हुए अमेरिकी अधिकारियों के वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है. चीन ने ये कदम अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो द्वारा चीन के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उठाया है.

चीन ने कहा कि उसने फैसला किया है कि वो उन अमेरिकी अधिकारियों को वीजा नहीं देगा, जिन्‍होंने तिब्‍बत से जुड़े मामलों में गलत बर्ताव किया है. चीन की इस फैसले को अमेरिका से बदले के तौर पर देखा जा रहा है.

चीन की इस घोषणा से पहले अमेरिका ने तिब्बत के संवेदनशील क्षेत्रों में विदेशियों की पहुंच रोकने के काम में शामिल चीन के वरिष्ठ अधिकारियों पर नए वीजा प्रतिबंधों की घोषणा की थी. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो के मुताबिक, तिब्बत के लिए विशेष अमेरिकी कानून के तहत ये प्रतिबंध लगाए हैं.

माइक पोंपियो ने ट्वीट करके कहा था, ‘मैंने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) के अफसरों के वीजा पर प्रतिबंध का ऐलान किया. ये अफसर दूसरे देशों के लोगों को तिब्बत पहुंचने से रोकने में शामिल थे.’

उन्होंने कहा कि चीन के अधिकारी तिब्बत में दूसरे देशों के लोगों के पहुंचने की नीतियां बनाते हैं और इन्हें लागू करते हैं. चीन द्वारा तिब्बत में किए जा रहे मानवाधिकार हनन के मामलों को देखते हुए तिब्बती इलाकों तक पहुंच महत्वपूर्ण होती जा रही है.

Related Articles

Back to top button