खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मवेशी बाहर छोडऩे वाले 21 मालिकों पर निगम ने लगाया 16 हजार का जुर्माना

DURG:-शासन की रोका-छेका अभियान के तहत् निगम क्षेत्र के 21 पशुपालकों द्वारा मवेशियों को घर के बाहर छोड़ा । सभी 21 लोगों से 500 से 2500 रुपये तक का जुर्माना लगाया । शहर के वार्डो में स्थित समस्त डेयरियों और मवेशी मालिकों से अपील है कि शहर में रोका.छेका अभियान जारी है अत: अपने.अपने मवेशियों को बांध कर रखें। खुला ना छोड़ेंए अपने डेयरी या घरों के पास गंदगी ना करें ।

आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शासन की मंशा के अनुरुप दुर्ग निगम सीमा क्षेत्र में रोका.छोका अभियान चलाया गया है। इसके अंतर्गत निगम द्वारा शहर के मवेशी मालिकों से संकल्प पत्र भरवाया गया है। बावजूद पशुपालक अपने मवेशियों को खुला छोड़ दे रहे हैं। निगम का दल आज चंण्डीमंदिर वार्डए ब्राम्हण पाराए सिकोला बस्तीए पोटियाकला तमेरपारा वार्डए मरारपारा वार्ड में घर.घर जाकर मवेशियों की जांच की गई । जिसमें वार्ड 33 शिवपारा चंडीमंदिर के रमेश शर्मा, स्वण् शारदा प्रसाद शर्मा, सुरेश कुमार गुप्ता, जानकी बाई यादव, द्वारिका यादव, श्रीमती रामकुंवर यादव,ब्राम्हणपारा के सुरेश शर्मा, शिवकुमार सोनी, सिकोला बस्ती के श्रीराम यादव, आबादीपारा पोटिया के पिन्टू यादव, केदार यादव, लक्ष्मण मानिकपुरी, तमेरपारा वार्ड 30 के मनी चंद्राकर, दीपक राजपूत, संतोयष यादव, आकाश दाबानी, अधर्म देशमुख, मंटु सेन, मरारपारा के अशोक यादव, जमुना बाई यादव, अमरीका बाई, सुखदास मानिकपुरी से कुल 16300 रु0 जुर्माना लगाया गया। सभी मवेशी मालिकों को अपने मवेशी बांध कर रखने की हिदायत दी गई ।

Related Articles

Back to top button