स्पर्श अस्पताल ने भी शासन के वन होम वन ट्री को पहनाया अमली जामा
BHILAI:-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में पौधे लगाकर शासन के वन होम-वन ट्री अभियान को अमलीजामा पहनाया गया। इनमें गंधराज, बॉटल पाम, अमरूद तथा गुड़हल के पौधे शामिल थे। प्रबंध निदेशक डॉ दीपक वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति से परे जीवन संभव नहीं है। हमने प्रकृति को बहुत क्षति पहुंचाई है। अब वक्त आ गया है कि हम प्रकृति की ओर लौट चलें, उसकी सुरक्षा एवं संरक्षण के साथ ही संवद्र्धन में भी अपना योगदान दें।
पौधरोपण कार्यक्रम में चिकित्सा निदेशक डॉ एपी सावंत, चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय गोयल, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ जय तिवारी, सर्जन डॉ राहुल सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ सुप्रिया गुप्ता, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अनूप गुप्ता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में स्पर्श परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया तथा सभी ने अपने अपने घरों में और आसपास पौधे लगाने का वचन दिया।