गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं को किया चार्ज

दुर्ग। कांग्रेस द्वारा रविवारको दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन कर चुनावी प्रबंधन का प्रशिक्षण अपने कार्यकर्ताओं को दिया। इस शिविर के माध्यम से प्रदेश के गृहमंत्री व जिले के प्रभारी ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं को चार्ज किया। श्री साहू ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से जिस तरह से हमने विधानसभा में पार्टी को जीत दिलाई, उसी तरह लोकसभा में भी हमें परचम लहराना है।
संकल्प शिविर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करुणा शुक्ला ने जोशीले अंदाज में अपनी बात रखते हुए कहा कि भूपेश सरकार के 83 दिन की उपलब्धियों को जन जन तक पहुचायें। प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र शर्मा ने कांग्रेस के इतिहास और रीति व नीति पर प्रकाश डाला। वहीं पूर्व विधायक प्रतिमा चन्द्राकर ने भी आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ के पूरे 11 सीट में कांग्रेस को विजय बनाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन रिवेंद्र यादव ने तथा आभार प्रदर्शन ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार सेन ने किया।