डाइट कालेज खोले जाने पर जाकेश और अविनाश ने सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया
सूरजपुर। राज्य सरकार के निर्देशन पर सूरजपुर जिले में भी डाईट कॉलेज (जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान) ग्राम नमदगिरी में खोले जाने पर NSUI जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाडे ने राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि कांग्रेस सरकार की वर्तमान एवं दूरगामी सोच का परिणाम से यह संभव हो पाया । NSUI-RGSSU जिला संयोजक अविनाश साहू द्वारा कहा गया डाइट कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में सूरजपुर जिले को नया दिशा प्रदान करेगा। ज्ञात हो सूरजपुर कलेक्टर द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिलामुख्यालय के समीपस्थ ग्राम-नमदगिरी में 2.5एकड़ भूमि का आबंटन कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा आबंटन किया गया है। पूर्व में 10 एकड़ भूमि का आबंटन केंद्रीय विद्यालय के लिए भी किया जा चुका है। जो कि राज्य सरकार की दूरगामी सोच और सवेंदनशीलता का स्पष्ठ उदाहरण है।
http://sabkasandesh.com/archives/65094
http://sabkasandesh.com/archives/65188
http://sabkasandesh.com/archives/65099
http://sabkasandesh.com/archives/65157