छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खुर्सीपार के बापू नगर का शराब दुकान हटाने महिलाएं उतरी सडक पर

भिलाई। खुर्सीपार के बापू नगर  की शराब दुकान को हटाने के लिए रविवार को यहां के  निवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया। शराब दुकान हटवाने भारी संख्या में महिलाएं सडक़ पर उतर आई। सभी लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर शराब दुकान को कहीं और शिफ्ट करने की मांग करने लगे। इस दुकान को लेकर यहां के लोग पिछले कई दिनों से आक्रोशित नजर आ रहे थे। इस दुकान को हटाने या कही और शिफ्ट करने की मांग अब आंदोलन का रूप लेती जा रही है। इस संबंध में समाजसेवी बबलू चौबे व रामप्यारे फौजी ने बताया कि यह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है शासन के द्वारा चलाई जा रही इस भट्टी का प्रमाण प्रमाणित करने का दावा कोरा नहीं जाएगा। जनता की मांग है लोकतंत्र में सभी को स्वस्थ वातावरण में रहने का अधिकार है जिसे चन्द पैसों के लिए संचालित नही किया जा सकता। क्षेत्र की लोगो की मांग है कि भट्टी को स्थान्तरित जल्द से जल्द किया जाए जरूरत पड़ी तो प्रदेश के मुखिया को अवगत कराएंगे। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से रीना देवी, सीता देवी, राजकुमारी, उषा देवी, गंगा, आशा देवी, सुनीला, संजून, प्रभाबाई, पूनम चौहान, रूक्मणि, कुमारीबाई, शैलरोशन, मनाकी, चंद्रावती, रेखा, सदर देवी, अनिता सहित वार्डवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button