रोका छेका अभियान को ठेंगा दिखा रहे पंचायत प्रतिनिधि सड़क पर घूम रहे मवेश
रोका छेका अभियान को ठेंगा दिखा रहे पंचायत प्रतिनिधि सड़क पर घूम रहे मवेश
*जांजगीर-चाम्पा-बम्हनीडीह-अमरुवा-(सुधीर शर्मा)*- छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य करते जा रही है मगर उनके योजनाओं नरवा,गरुवा,घुरवा,बाड़ी एवं रोका छेका अभियान का पंचायतों द्वारा मखौल बनाया जा रहा है।
यह मामला है जांजगीर-चाम्पा जिले के बम्हनीडीह ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमरुवा का जहाँ पर सड़क पर खुले में मवेशी घूम रहे हैं, वाहनों द्वारा आवाज लगाने पर भी सड़क से हटते नहीं, जिससे की दुर्घटना की आशंका रहती है और साथ ही मवेशियों के इस प्रकार घूमने से किसानो के फसलों को भी नुकसान होगा।
इस समस्या के समाधान हेतु पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है,जबकि शासन भारी भरकम खर्च करके गौठान निर्माण व अन्य कार्य कर रही है।
सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अभी तक कोई मुनादी नहीं करवायी गयी है और न ही गौठान के रखरखाव की समुचित व्यवस्था की है।
जोकि शासन द्वारा चलाए जा रहे रोका छेका अभियान व दिए गये निर्देश का खुला उल्लंघन है, जिसकी सजा आम जनता को दुर्घटना या फसल को होने वाले नुकसान से भुगतना पड़ेगा।