छत्तीसगढ़

लक्ष्य के विरुद्ध 84.16 प्रतिशत खाद का वितरण पूर्ण,

लक्ष्य के विरुद्ध 84.16 प्रतिशत खाद का वितरण पूर्ण,
जिले में अब तक 75 प्रतिशत फसल बुवाई पूरी,
धान बीज 96.35 प्रतिशत वितरण पूर्ण,

रिपोर्ट विनय गोस्वामी
जांजगीर-चापा 8 जुलाई 2020/ चालू खरीफ वर्ष में जिले के जिले में 75 प्रतिशत धान बुवाई का कार्य पूरा हो चुका है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में जिले में लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 84.16 प्रतिशत अर्थात 44,224 मीट्रिक टन खाद का वितरण पूरा हो गया है। किसानों की मांग के अनुरूप जिले में खाद का पर्याप्त भंडारण किया गया है। किसानों को वितरण के लिए जिले में सिंगल लाक व निजी संस्थानों में 60,466 मेट्रिक टन खाद का भण्डारण किया गया था। किसानों की मांग के अनुसार खाद उपलब्ध है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि निजी व सरकारी संस्थानों में 28,811 मेट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया था, जिसमें से 25372 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार सुपर फास्फेट 9,635 मेट्रिक टन भंडारण किया गया, जिसमें से 4,989 मेट्रिक टन वितरण पूर्ण हो गया है। पोटाश 1,579 मेट्रिक टन भंडारण किया गया, जिसमें से 589 मेट्रिक टन वितरण किया जा चुका है। डीएपी 15,361 मेट्रिक टन भंडारण किया गया था जिसमें से 9,689 मेट्रिक टन वितरण पूर्ण हो गया है। एनपीके कांप्लेक्स 580 मेट्रिक टन भंडारण किया गया था जिसमें से 3585 मेट्रिक टन वितरण पूर्ण हो गया है। उप संचालक ने बताया कि धान व मक्का के कुल 1लाख 32 हजार 532 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया था जिसमें से 1लाख 12 हजार 315 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। अब तक जिले में लक्ष्य के विरुद्ध धान का 96.35 प्रतिशत बीज और मक्के का 100.8 प्रतिशत बीज का वितरण किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button