दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 23 अप्रैल को होगा मतदान

आचार संहिता लागू होते ही निकायों ने शुरू किया होर्डिंग बोर्डिंग निकालना
दुर्ग। चुनाव आयोग ने आज देश में आगामी लोकसभा चुनाव की आज घोषणा कर दी। यह चुनाव छत्तीसगढ़ में तीन चरणों 11 अप्रैल,18 अप्रैल और 23 अप्रैल को चुनाव सम्पन्न होगे। 23 मई को मतगणना होगी। दुर्ग जिला सहित प्रदेश के सात सीटों रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा, बिलासपुर, जांजगीर और कोरबा सीट के लिए वोट डाले जायेंगे। तीसरे चरण के लिए रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा, बिलासपुर, जांजगीर और कोरबा सीट के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी होंगे, 4 अप्रैल तक नामांकन भरे जा सकेंगे, वहीं 8 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। 23 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में इस बार 50 हजार मतदाताओं की संख्या बढी है। इस बार दुर्ग लोकसभा चुनाव में कुल 19 लाख 28 हजार 647 मतदाता अपने वोट डालेंगे जिसमें 9 लाख 71 हजार915 पुरूष मतदाता तथा 9 लाख 56 हजार 649 महिला मतदाता है। इस बार दुर्ग लोकसभा में मतगणना के लिए स्थान बदले जाने की भी जानकारी मिली है। चुनाव घोषणा के साथ ही नगरीय निकायों द्वारा राजनैतिक होर्डिंग बोडिंग उतारने सहित शासकीय दीवालों पर राजनैतिक दलो द्वारा प्रचार प्रसार के लिए लिखे गये मेटर को भी पोतवाना शुरू हो गया।