छत्तीसगढ़

26 केंद्र कंटेनमेंट जोन मुक्त,

26 केंद्र कंटेनमेंट जोन मुक्त,

जिला दंडाधिकारी का आदेश,

कान्हा तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा 8 जुलाई 2020/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर समय-समय पर जारी आदेशों के तहत 26 केंद्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस कंटेनमेंट जोन की अवधि 28 दिन पूर्व होने और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रतिबंधित क्षेत्र में निवासरत जन सामान्य को संक्रमित किसी असुविधा से बचाने, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। जारी आदेश में जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है उनमेंः-
तहसील जांजगीर के ग्राम कुलीपोटा के आईटीआई भवन,, ग्राम खोखसा के वार्ड क्रमांक 15 , तहसील नवागढ़ के नगर पंचायत नवागढ़ में नवीन महाविद्यालय , तहसील पामगढ़ के ग्राम झुलन के वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 ग्राम, कोनार के वार्ड क्रमांक 7 , ग्राम भिलौनी के वार्ड क्रमांक 16, ग्राम कोसा के वार्ड क्रमांक 19 एवं 20, ग्राम सेमरिया (भैंसो) के वार्ड क्रमांक 03, 14 व 15 को, तहसील अकलतरा के ग्राम पिपरसत्ती के वार्ड क्रमांक 20, तहसील चांपा के ग्राम सोंठी, तहसील सक्ती के ग्राम पोरथा के वार्ड 10, 11 व 12 को, तहसील चांपा के ग्राम पिपरदा के वार्ड क्रमांक 3, तहसील जांजगीर के ग्राम जर्वेे के आकांक्षा परिसर , तहसील जैजैपुर के ग्राम रायपुरा , तहसील डभरा के ग्राम छोटे कटेकोनी के क्वारंटीन सेंटर मोहित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , तहसील अकलतरा के ग्राम बिरकोनी के वार्ड क्रमांक 5 व 8 , तहसील मालखरौदा के ग्राम बड़े सीपत , तहसील डभरा के ग्राम खुरघटी जनपद प्राथमिक शाला स्कूल खुरघटी क्वारंटीन सेंटर , जैजैपुर के ग्राम ठठारी के वार्ड क्रमांक 17 , तहसील चांपा के ग्राम देवरी के वार्ड क्रमाक 01 व 02 , तहसील अकलतरा के पकरिया झूलन ग्राम के वार्ड क्रमाक 19 , तहसील अकलतरा के ग्राम सोनसरी के वार्ड क्रमाक 03 , तहसील पामगढ़ के ग्राम सिर्री के वार्ड क्रमाक 11 , तहसील जैजैपुर के ग्राम आमापाली के वार्ड क्रमाक 03 और तहसील पामगढ़ के ग्राम बिल्लारी के वार्ड क्रमाक 19 को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button