Uncategorized
बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत भलपहरी में किया पौधा रोपण

जीवन यादव सबका संदेश
बोड़ला(सबका संदेश) बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत भलपहरी में सोमवार को पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाया गया और उनके जयंती के उपलक्ष्य में आसपास आंगनबाड़ी पंचायत परिसर एवं स्कूल परिसर उपस्वास्थ्य केंद्र में आंवला,कटहल,जामुन,नीबू,बदाम
मुनगा वृक्ष रोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत भलपहरी के सरपंच चैनसिंह छेदावी एवं सचिव चंद्रशेखर श्रीवास एवं हाई स्कूल के प्राचार्य श्री धनसिंह धुर्वे एवं समस्त स्कूल स्टाफ पंच गण और ग्रामवासी मौजूद रहें।
विज्ञापन एवं समाचार हेतु संपर्क करें
09131305298/9111212085