Uncategorized

बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत भुरसिपकरी में किया वृक्षारोपण



जीवन यादव सबका संदेश
बोड़ला (सबका संदेश) बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत भुरसिपकरी में सोमवार को पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाया गया और उनके जयंती के उपलक्ष्य में आसपास आंगनबाड़ी पंचायत परिसर एवं स्कूल परिसर उपस्वास्थ्य केंद्र में आंवला,कटहल,जामुन,नीबू,बदाम
मुनगा वृक्ष रोपण किया गया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत भलपहरी के सरपंच,सचिव,हाई स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्कूल स्टाफ आगनबाड़ी कार्यकता,पंच फारेस्ट गार्ड गण और ग्रामवासी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button