पंडरिया ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कुंडा और साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के योजना अंतर्गत रुर्बन

प्रदीप रजक
कुण्डा न्यूज-सरपंच संघ के चुनाव में महेश्वर साहू कुंडा सरपंच सबसे आगे चल रहे हैं क्योंकि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र कहें या पंडरिया ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कुंडा और साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के योजना अंतर्गत रुर्बन मिशन के तहत ग्राम पंचायत कुंडा के साथ ही साथ 29 ग्राम रुर्बन मिशन के तहत जुड़े हुए हैं इसलिए और खास हो जाता है कुंडा और कुंडा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री महेश्वर साहू जी युवा भी हैं और सब को लेकर चलने वाले भी हैं इसलिए आसपास के सरपंचों का कहना है की महेश्वर साहू जैसे नेतृत्व वाले व्यक्ति को ही सरपंच संघ अध्यक्ष बनाया जाए ताकि कल को कोई समस्या या कुछ बात रखने को है तो उप तहसील के नाम से कुंडा आना जाना सभी का लगा रहता है चाहे वह किसी भी पार्टी से हो कुंडा मुख्य स्थान होने के नाते बैठक कुंडा में ही होता है इसलिए जंगल तरफ के लोग भी महेश्वर साहू के नाम को आगे ले जा रहे हैं और हमारे क्षेत्रीय सरपंच है वह सरपंच भी महेश्वर साहू जी का नाम ले रहे हैं तो माना जा रहा है की सरपंच संघ के दावेदारी में प्रबल नाम महेश्वर साहू जी का है