महिला दिवस पर करंजी स्कूल में किया गया महिलाओं का सम्मान, बांटे गए उपहार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । जिला मुख्यालय कोंडागांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधायलय करंजी में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संस्था में कार्यरत सभी महिला शिक्षक एवम अन्य महिला कर्मचारियों को तिलक लगाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
संस्था के शिक्षक टी एंकट राव ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज और देश की प्रगति तथा खुशहाली में नारी शक्तियों का महत्वपूर्ण योगदान है ।वहीं शिक्षक लंबोदर पांडे और रमन पांडे ने भी देश के विकास में नारी शक्ति के योगदान में अपनी बात रखी ।
इस मौके पर संस्था प्राचार्य भुपेश्वरी ठाकुर, रेणुका किशोर, डी साहु, अर्पणा मेश्राम, सुधा सोम, वत्सला नाग, पूर्णिमा ध्रुव, अर्चना सिंह, लंबोदर पांडे, टी एंकट राव, सुरेंद्र पटेल, रमन ठाकुर, शैलेश साहू, विनोद कश्यप, टी आर नेताम एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9525598008