महापौर ने 32 बंगला के पीछे झुग्गी बस्ती में बोरिंग का किया शुभारंभ, महिलाओं ने महापौर के पहुंचने पर किया आत्मीय स्वागत
BHILAI:-नगर पालिक निगम भिलाई, क्षेत्र अंतर्गत 32 बंगला के पीछे झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों का हाल-चाल जानने के लिए आज महापौर देवेंद्र यादव अचानक बस्ती में पहुंचे! महिलाएं अपने बीच महापौर को पाकर काफी प्रसन्न हुए और श्री यादव का आत्मीय स्वागत किया! महापौर ने वहां पर हाल ही में बनाए गए बोरिंग का शुभारंभ करते हुए नल से पर्याप्त मात्रा में पानी आने की जानकारी प्राप्त की। जोन 01 क्षेत्र के 32 बंगला के पीछे बस्ती में निवासरत परिवारों को स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के लिए तीन अलग अलग स्थानों पर बोरिंग कराया गया है जिसका शुभारंभ महापौर श्री यादव ने आज बस्ती में पहुंचकर किया। इस दौरान वहां के निवासियों ने विद्युत पोल एवं सीसी रोड निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा किए जिस पर महापौर ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिये। महापौर श्री यादव ने भिलाई शहर में हरियाली बढ़ाने अलग अलग स्थानों पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ वृक्षारोपण किया और निगम क्षेत्र के नागरिकों से अपील किए कि पौधारोपण कर उसे सुरक्षित एवं संरक्षित करने हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। 32 बंगला के पीछे बस्ती में कई वर्षों से पेयजल की समस्या बनी हुई थी, जिसे दूर करने अलग अलग तीन स्थानों पर बोरिंग किया गया है। क्वाटर में निवारत परिवार की महिलाओं ने कहा कि पहली बार कोई महापौर उनके क्षेत्र में महापौर बनने के बाद पहुंचा है, महिलाएं इतनी प्रसन्न थी कि उन्होंने महापौर श्री यादव का आत्मीय स्वागत किया और मूलभूत जरूरतों के लिए चर्चा किए। इस दौरान एल्डरमैन लोकेश साहू, गुरलीन सिंह, सीजू एंथोनी, जावेद खान एवं निगम से सुनील अग्रहरि एवं संजय शर्मा उपस्थित रहे!
मनकामेश्वर मंदिर के पास होगा भवन का निर्माण और सौंदर्यीकरण आगामी रविवार को वार्ड 36 के मंदिर के पास टीन शेड, बढऩे के लिए गार्डन चेयर लगाने के साथ ही सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा ताकि वार्ड के नागरिकों को परिसर में सुविधा मिल सके। क्षेत्र नागरिकों द्वारा सार्वजनिक आयोजनों के लिए टीन शेड, कक्ष सौंदर्यीकरण के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे, भूमिपूजन के बाद मांग पूरा होने से नागरिकों ने महापौर का अभिवादन किए। खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 36 स्थित मनकामेश्वर शिव मंदिर परिसर के समीप में विकास कार्य के लिए 07 लाख स्वीकृत हुआ है, जिसका भूमिपूजन महापौर श्री यादव ने रविवार को किया। मंदिर परिसर में दो कक्ष बनेंगे, पेवर ब्लॉक भी लगाया जाएगा, सार्वजनिक आयोजनों के लिए धूप एवं बारिश से बचाव हेतु टीन शेड लगाने के साथ ही टायलेट बनाया जाएगा। क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए गार्डन चेयर लगाई जाएगी तथा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस दौरान एल्डरमेन सुनील गोयल, एल्डरमेन नरसिंहनाथ, डी कामराजू, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर, बी. सूरज, मुरलीधर सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।