छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट के दो कर्मियों को हुआ कोरोना संक्रमित होने के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल का बी 2 वार्ड सील प्राइमरी कांटेक्ट में रहे 11 का लिया सैंपल

BHILAI:-भिलाई इस्पात संयंत्र के 2 कर्मी कोरोना पॉजीटिव पाये जाने की पुष्टि कल रात को प्राप्त रिपोर्ट में हुई थी । एक अधिकारी परचेस विभाग मे  मैनेजर के पद पर कार्यरत इस्पात नगर रिसाली निवासी 56 वर्षीय है । जो कि अपने भतीजे के प्राइमरी कांटेक्ट में होने के कारण संक्रमित हुए हैं । उनके डॉक्टर भतीजे का उपचार  कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है। एक अन्य बीएसपी कर्मचारी  एस एम एस के आर ई डी विभाग में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। सेक्टर 6 सड़क 35 में निवासरत है। 55 वर्षीय बीएसपी कर्मी की  तबीयत खराब होने पर  27 जून को  संयंत्र के चिकित्सालय सेक्टर 9 हॉस्पिटल गया था । जांच करने के पश्चात चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल जाकर कोरोना टेस्ट कराने की हिदायत दी थी। परंतु  इस कर्मचारी के द्वारा  डॉक्टर की सलाह को नहीं मानते हुए दोबारा  कार्यस्थल चला गया  । ् पुन: तबीयत खराब होने पर 3 जुलाई को  सेक्टर 9 हॉस्पिटल पहुंचा था  । जहां चिकित्सकों ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए  भेजा था। 6 जुलाई को रात्रि प्राप्त रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित  होने की पुष्टि हुई थी । बीएसपी जनसंपर्क  विभाग ने  इस संबंध में बताया कि  संयंत्र के  एक अधिकारी एवं एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है ।दोनों ही के प्राइमरी कांटेक्ट में आए अन्य कर्मचारियों जिनकी संख्या 11के लगभग है। सभी को आज कार्यस्थल पर आने से रोका गया। प्राइमरी कांटेक्ट में आने वाले अन्य सभी कर्मचारियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। जिस संक्रमित  सीनियर टेक्नीशियन  कर्मचारी  का इलाज सेक्टर 9  हॉस्पिटल के भी 2 वार्ड में किया गया था । उसे  खाली कर  पूरी तरह सेनीटाइज करने के पश्चात सील कर दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button