कोंडागांव: विधायक ने किया बम्हनी में 127 लाख के स्कूल का भूमिपूजन, वितरित की साइकलें
कोण्डागांव । विधायक माननीय मोहन मरकाम ने ग्राम बम्हनी में 127 लाख से निर्मित होने वाले हायर सेकेंडरी स्कूल का भूमिपूजन किया ग्राम वासियो की पिछले कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण होने से समस्त ग्राम वासियो में उत्सव का माहौल था ग्राम वासी पिछले कई वर्षों से हायर स्कूल की मांग कर रहे थे जिसे कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम के प्रयासों से स्वीकृति मिली और ग्राम वासियो की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण हुई निसन्देह भवन निर्माण से यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं को वर्तमान में हो रही असुविधा दूर होगी और अध्ययन की सुविधाओं का विस्तार होगा साथ ही विधायक मोहन मरकाम द्वारा शाला में अध्ययनरत छात्राओं को सरस्वती साइकल योजना अंतर्गत साइकल वितरित की इस अवसर पे उनके साथ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुखबति मरकाम, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश पोयाम, दलसाय मरकाम,सरपंच संघ के अध्यक्ष बुधराम नेताम, जनपद सदस्य उमेश चंदेल, सरपंच विक्रम सोरी, उपसरपंच जितेंद्र बघेल जिला। महामंत्री गीतेश गांधी, आशुतोष पांडेय, प्रेम चोपड़ा, भक्तु पटेल, शोभप्ति बघेल, ओमन पटेल,राजेश ठाकुर, महेंद्र सिंग ठाकुर, सियाराम ठाकुर, सोहन सिंग, स्कलेश्वर सिंग, शिवचरण, धनसाय सोरी, ध्रुपद, पी एम पटेल सहित लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर के बत्रा, उप अभियंता कुंजाम जी सहित शाला के अध्यापकगण छात्र छात्राएं व भारी संख्या में ग्रामीन उपस्थित थे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9525598008