कोंडागांव: बनियागाँव पेट्रोल पंप के मालिक के घर से लगभग 20 लाख की डकैती
कोंडागांव । बीती रात अज्ञात चोरों ने बनियागाँव में स्थित पैट्रोल पम्प के मालिक एवं किराना व्यापारी शरद दीक्षित के घर से लगभग 15 से 20 लाख रुपये नगदी और कुछ सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया ।
यह घटना तब घटित हुई जब घर पर कोई भी व्यक्ति नही था । घटना की जानकारी देते हुए श्री दीक्षित जी ने बताया कि शनिवार को वे अपने पूरे परिवार के साथ दोपहर 2 बजे दंतेवाड़ा घूमने के लिए निकल गये थे, शाम को साढ़े 9 बजे के करीब जब वो अपने घर पहुचे तो उन्होंने अपने घर के ऊपर कमरे का दरवाजा टूटा पाया और घर के अंदर की हालत देख उनके होश उड़ गए । उनकी आलमारी में रखा हुआ पेट्रोल पंप का पैसा लगभग 15 से 20 लाख रुपये नगदी गायब था और कुछ गहन रखें हुए थे वो भी गायब थे । पूरा घर का सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था । घर की स्थिति को देखकर पूरा मामला उनको समझ मे आ गया कि किसी ने उनके घर पे डकैती की है और पूरा नगदी रुपये, गहने लेकर फरार हो गया है । उन्होंने बिना देरी किये हुए इस पर मामले की जानकारी कोंडागांव सिटी कोतवाली में दी। कोंडागांव पुलिस पूरी टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर इस पूरे मामले की विवेचना में लग गई है ।
हंसराज गौतम ( टी.आई. सिटी कोतवाली)-
“ पूरे मामले का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात डकैतों की पतासाजी सुरू कर दी गई है, जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा “
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008