भाजपा ने पित्रपुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर पौधा रोपण किया

कोंडागाँव। भारतीय जनसंघ के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान शिक्षाविद् आदरणीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यालय अटल सदन में सर्वप्रथम दिप प्रज्वलित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यर्पण कर 6 जुलाई को जन्म दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुश्री लता उसेण्डी ने कहा कि श्यामा प्रसाद जी एक देश दो विधान दो प्रधान दो निशान नही चलेगा का नारा को लेकर लगातार चले थे जिसके कारण आज देश मे कश्मीर है नही तो ये कश्मीर आज पुरा पाकिस्तान मे चला जाता। दिपेश अरोरा ने कहा जहाँ बलीदान हुये मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है ओर जो कश्मीर हमारा है वो सारा का सारा है। मनोज जैन ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी भाजपा के पित्रपुरुष है ओर इन्ही के वजह से ही आज कश्मीर हमारा है।
कार्यक्रम के बाद भाजपा कोंडागाँव जिला के द्वारा हाईस्कुल के प्रांगण मे पौधा रोपण कर मुखर्जी के जन्मदिन को यादगार बनाया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से गोपाल दीक्षित, नगरपालिका के अध्यक्ष हेमकुवर पटेल, जितेन्द्र सुराना, जसकेतु उसेन्डी, बालसिंह बघेल, जेनेन्द्र ठाकुर, शाह जी, प्रवीन जैन, अस्वनी पांडे, उत्तम मंडल, गणु पोयाम, तेज, ललीत देवांगना, मोहेतेस्वरी पटेल, संगीता चक्रधारी, सोनामणी, मन्तोश, तिमीर, सन्जु गहलोत, निखील, लल्लु नायर विस्वजीत पाठक सन्तोस मरकाम बन्टी नाग दिनेस गितेश गन्सु आदी उपस्थित रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/64865
http://sabkasandesh.com/archives/64867
http://sabkasandesh.com/archives/64869