छत्तीसगढ़

कोरोनाकाल में नियमों का उल्लंघन करने वाले दूल्हा, दूल्हे के पिता और डीजे मास्टर हुए गिरफ्तार

कोंडागाँव। थाना विश्रामपुरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम विश्रामपुरी कुम्हारपारा में दिनांक 28.06.2020 के रात्रि में डीजे सीस्टम बजाकर नाच गाना करवाने वाले दुल्हा, दुल्हे के पिता एवं डीजे मास्टर को थाना विश्रामपुरी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त की जा रही है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.06.2020 के रात्रि में ग्रामीणों के द्वारा थाना विश्रामपुरी में शिकायत प्राप्त हुई कि कुम्हारा विश्रामपुरी में मेघनाथ चक्रधारी अपने लड़के यशकुमार चक्रधारी के विवाह कार्यक्रम में डीजे सिस्टम बजाकर 40 से 50 लोगों को इकठ्ठा करके नाच गाना करवा रहे है। शिकायत पर सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना विश्रामपुरी पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो करीबन 40 से 50 लोग मेघनाथ चक्रधारी के घर के सामने डीजे के साथ नाच गाना कर रहे थे। वर्तमान में जिले में धारा 144 द.प्र.सं. लागू होने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के रोकथाम को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा विवाह कार्यक्रम की सशर्त अनुमति दी गई थी जिसमें केवल 20 लोगों की उपस्थिति में विवाह कार्यक्रम संपन्न करने की अनुमति थी तथा विवाह कार्यक्रम में किसी प्रकार का लाउड स्पीकर, बाजा, डीजे आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया था। किन्तु मेघनाथ चक्रधारी एवं उसके बेटे यशकुमार चक्रधारी के द्वारा शासन द्वारा जारी समस्त निर्देशों का अवहेलना करते हुए क्षेत्र केे जनमानस के जान को जोखिम में डालते हुए अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाकर 40-50 लोगों के साथ नाच गाना करवाया जा रहा था। पुलिस पार्टी के मौके पर पहुचकर कर समझाईश दी गई पर मेघनाथ चक्रधारी व यशकुमार चक्रधारी पुलिस पार्टी का विरोध करते हुए नाच गाना बंद करने से मना करने लगे व पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर डीजे सिस्टम को जप्त करने का प्रयास करने पर बलपूर्वक डीजे सिस्टम को वहां से ले जाया गया। जिस पर आरोपीगण यशकुमार चक्रधारी, मेघनाथ चक्रधारी एवं डीजे संचालक मुकेष नेताम पिता जग्गू नेताम निवासी पेण्ड्रावन के विरूद्ध अपराध क्र. 35/2020 धारा 188, 269, 270, 186, 34 भा.द.वि., महामारी अधि. की धारा 3 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जिसे दिनांक 06.07.2020 को आरोपीगण मेघनाथ चक्रधारी पिता स्व. नंदूराम चक्रधारी उम्र 44 वर्ष, यशकुमार चक्रधारी पिता मेघनाथ चक्रधारी उम्र 26 वर्ष साकिनान कुम्हारपारा विश्रामपुरी एवं मुकेश नेताम पिता जग्गूराम नेताम उम्र 22 वर्ष सा. पेण्ड्रावन को थाना विश्रामपुरी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त की जा रही है।

http://sabkasandesh.com/archives/64865

http://sabkasandesh.com/archives/64867

http://sabkasandesh.com/archives/64874

http://sabkasandesh.com/archives/64677

http://sabkasandesh.com/archives/64673

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button