चौक चौराहों पर पाम्पलेट वितरण और बैनर के माध्यम से यातायात पुलिस बता रही सुरक्षा के उपाय
कोंडागाँव। यातायात पुलिस कोंडागांव के द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने नगर के चौक चौराहों पर पाम्पलेट वितरण और बैनर लेके खड़े होकर वाहन चालकों को यातायात नियमों से जागरूक करने का प्रयास किया गया। 6 जुलाई को कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देशो में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू और डीएसपी यातायात श्रीमती निकिता तिवारी के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस कोंडागांव के द्वारा शहर के मुख्य चौक चौराहों में, छत्तीसगढ़ राज्य में सड़क दुर्घटनाए के मुख्य कारण तीव्र गति से वाहन चलाना, हेलमेट सीट बेल्ट नहीं लगाना, नशे में वाहन चलाना, मोबाइल फोन से बात करते हुए वाहन चलान आदि के बारे में बताते हुए पिछले वर्षो में छत्तीसगढ़ राज्य में 2018 में 4592 में और 2019 में 5003 लोगों की सड़क दुर्घटना से हुई मृत्यू के आंकड़े और कोंडागांव जिले में 2018 में 135 और 2019 में 128 मृत्यु सड़क दुर्घटना होना बताते हुए पम्पलेट के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। आम नागरिकों से चालकों से अपील की गई की यातायात नियमों का पालन करे और सुरक्षित रहे ।