केंद्रीय वित्त आयोग ने विकास कार्यों के लिए भिलाई निगम को दिए 42 करोड़ 71 लाख पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी ने माना आभार
BHILAI:-नगर पालिक निगम भिलाई के पूर्व नेताप्रतिपक्ष संजय जे.दानी ने केन्द्र सरकार, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय शहरी आवास मंत्री के प्रति आभार व कृतज्ञता व्यक्त करते हुऐ कहा कि केन्द्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019 – 2020, में 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत लगभग 4271.71लाख (42 करोड़ 71लाख) रुपये छत्तीसगढ़ सरकार को भिलाई नगर पालिक निगम के लिए आबंटित किये जिसके लिये केन्द्र सरकार साधुवाद की पात्र है।,क्योंकि केन्द्रीय वित्त आयोग द्वारा प्रतिवर्ष नगरीय निकायों को शहर के वार्डों के विकास हेतु प्राथमिकता के आधार पर राशि का आबंटन किया जाता है, । तत्पश्चात राज्य सरकार प्रत्येक नगरीय निकायों और पंचायतों को उसकी आवश्यकतानुसार राशि की आबंटित मूलभूत सेवाओं हेतु करती है,पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत दीये गये कार्य योजना के अनुरूप राज्य सरकार वार्डों के विकास हेतु विभिन्न मदों में राशि का आबंटन करती है, इसी तारतम्य में भिलाई नगर पालिक निगम को राज्य सरकार द्वारा लगभग 42 करोड़ 71लाख 71हजार का आबंटन किया गया,पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने बताया कि भिलाई नगर निगम को आबंटित 42 करोड़ में से 1करोड़ 16 लाख 68 हजार रुपये हुडको के वार्ड क्रमांक 69 व वार्ड क्रमांक 70 को क्रमश: हुडको श्रीराम चौक से सियान सदन चौक के रोड के किनारे पाथवे निर्माण कार्य हेतु 19 लाख 98 हजार स्वीकृत किये गये, हुडको सियान सदन चौक से ओवर ब्रिज़ रोड तक पाथवे निर्माण कार्य हेतु 19 लाख 10 हजार स्वीकृत, श्रीराम चौक से उतई रोड चौक तक के किनारे पेविंग ब्लॉक लगाने के कार्य हेतु 19 लाख 60 हजार स्वीकृत, हुडको के पीछे वाली रोड को मुख्य रोड से जोडऩे हेतु सीसी रोड. रोड निर्माण कार्य हेतु 52 लाख स्वीकृत, हुडको मार्केट के समीप सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य हेतु 3 लाख स्वीकृत, हुडको बी मार्केट के समीप सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य हेतु 3 लाख स्वीकृत इस तरह लगभग 1 करोड़ 16 लाख 68 हजार रुपये हुडको के दोनों वार्डों हेतु स्वीकृत किये गये तथा केन्द्र सरकार 15 वें वित्त आयोग के तहत जून माह में नगरीय निकायों हेतु विकास निधि के तहत राशि का आबंटन किया जा चुका है ,इस वार्ड विकास के लिये स्वीकृत राशि के लिये केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के प्रति आभार इस उम्मीद के साथ कि आने वाले भविष्य में भी सबका साथ,सबका विकास एवं सबका विश्वास के अनुरूप और अधिक राशि वार्ड विकास हेतु स्वीकृत की जायेगी।