Uncategorized

महिला दिवस पर हरीतिमा का यादगार आयोजन कवर्धा,

सबका संदेश कवर्धा 

आज की नारी आत्मसम्मान के लिए अनुकरणीय है- श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी
महिला दिवस पर हरीतिमा का यादगार आयोजन
कवर्धा,
विश्व महिला दिवस के अवसर पर कवर्धा जिले में उल्लेखनीय कार्यो में लगे कुछ महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम में आज जिले में प्रथम ई रिक्शा चलाने वाली श्रीमती अरुंधति साहू को मुख्यातिथि की हैसियत से सम्मानित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी ने कहा कि आज की नारी अपने विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने श्रम और समर्पण से अपने साथ साथ परिवार के आत्मसम्मान की रक्षा करते हुए नगर समाज मे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है l वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभ्युदय पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती एम. गीता ने नगर में स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लगी दो प्रतिनिधि महिलाओं का सम्मान करते हुए उनके इस गौरवपूर्ण कार्यो के लिए नमन करते हुए सामाजिक आर्थिक व्यवस्था में आज की नारी के योगदान का स्मरण किया l इस सम्मान कार्यक्रम में 20 वर्षो से महिला बाल विकास संबंधी विभिन्न परियोजनाओं में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमती भारती परमार,शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने वाली महिलाओं में से श्रीमती पीनल( श्रद्धा),ऋचा ,सोनाली,दीपा, रीता गृहणी एवं सोशल वर्कर श्रीमती रश्मि सलूजा,श्रीमती गोस्वामी आदि महिलाओं को हरीतिमा टीम द्वारा एक एक ऑर्नामेंटल प्लांट उपहार स्वरूप प्रदान कर सभी से हरीतिमा अभियान में सहयोग की अपील किया गया l कार्यक्रम का संचालन हरीतिमा के संस्थापक संत थवाईत ने तथा आभार प्रदर्शन सुरेन्दर सिंह पाहुजा ने किया ,इस महत्वपूर्ण आयोजन में विभिन्न व्यवस्था पूर्ण सहयोगी के रूप में संजय सलूजा ने चाय नाश्ते की व्यवस्था, अखिल जैन ,अजय लुनिया,अनिल अनुराग ,डाक्टर जितेन्द्र जाखड़ आदि ने उपहार की व्यवस्था की l आयोजन में कुलजीत मुटरेजा, पार्षद मंजीत बैरागी,शशांक शेखर,राजेन्द्र चंद्रवंशी, डाक्टर तिवारी ,मनीष बाठवे, राकेश दोषी,संदीप कुमार,मनीष शिंदे,एफ.आर. खान ,कमलेश ठाकुर

Related Articles

Back to top button