छत्तीसगढ़
बस्तर में सोमवार को कोरोना का बम आज फिर फुटा बस्तर संभाग में
राजा ध्रुव -जगदलपुर-बस्तर में सोमवार को कोरोना का बम आज फिर फुटा बस्तर संभाग में आज उन्नीस व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए जिसमें बस्तर जिले के दरभा विकास खण्ड़ में सत्तराह व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए.जगदलपुर मेडिकल काॅलेज के अधिक्षक के.एल आजाद ने बताया कि बस्तर जिले के दरभा विकास खण्ड़ के नेगानार स्थित क्वारंटाईन सेंटर में आज जांच किए जाने पर सोलह प्रवासी मजदूर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए.वही दरभा स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया. दरभा विकास खण्ड़ के नेगानार क्वारंटाईन सेंटर में पैतिस प्रवासी मजदूर रखे गए थे जिसमें से सत्ताईस प्रवासी मजूदर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए.जिन्हें जगदलपुर मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए लाया जा रहा है. एक सप्ताह में बस्तर संभाग में अत्यधिक संख्या पॉजिटव केश मिला है.