धर्म

श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर रतनपुर में प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाली सावन महोत्सव एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग

श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर रतनपुर में प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाली सावन महोत्सव एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं शिव महापुराण इस वर्ष कोरोना वायरस महा आपदाएं के चलते सवा लाख पार्थिव शिवलिंग नहीं बनाए जा रहे हैं विश्व की कल्याण एवं जन कल्याण के लिए एक पार्थिव शिवलिंग बनाकर धर्म एवं राष्ट्र रक्षा के लिए महादेव जी का पूजा पाठ रुद्राभिषेक महामृत्युंजय जाप महा अनुष्ठान किये जायेंगे एक ही पार्थिव शिवलिंग बनाकर उसी में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक नमक चमक विधि से महामृत्युंजय जाप प्रत्येक दिन किए जाएगा*

पंडित श्री जागेश्वर अवस्थी जी ने सभी भक्तों से विनम्र निवेदन कीए है। की

छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार मंदिर की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर और मार्क्स लगाकर के ही प्रवेश करने के लिए कहा गया है जिस पर संक्रमण न फैले और सुरक्षित रहें इस को ध्यान में रखते हुए

पूजन के आचार्य श्री राजेंद्र दुबे
महेश्वर पांडे

Related Articles

Back to top button