कुंडा के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए उच्चअधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण

।। कुंडा के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए उच्चअधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
6 जुलाई को शासन के आदेशानुसार एवं उच्च अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला कबीरधाम के प्रत्येक शासकीय प्रागणो के साथ ही साथ प्रत्येक ग्रामों में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम निर्धारित की गई थी। दूसरी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंडा के स्वास्थ्य केंद्र, बालक छात्रावास, श्यामा प्रसाद मुखर्जी भवन, बालिका छात्रावास ,शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय, तहसील कार्यालय के साथ ही साथ शासकीय पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला खम्हरिया, गुंझेटा, पूर्व माध्यमिक शाला पटूवा में आगामी भविष्य में बढ़ते तापमान को कम करने एवं जल स्तर को बढ़ाने के साथ ही साथ वायु प्रदूषण को दूर करने के दृष्टिकोण से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें पंडरिया एसडीएम प्रकाश कुमार टंडन, वन विभाग एसडीओ देशलहरा, विकासखंड शिक्षा विभाग प्रमुख जीपी बनर्जी, पंडरिया जनपद अध्यक्ष समुद् सेवाराम कुर्रे, उप स्वास्थ्य केंद्र कुंडा प्रमुख डॉक्टर जेपी चंद्रवंशी, जनपद पंचायत पंडरिया कृषि स्थाई समिति सभापति श्रीमती अंजनी कृष्णा चंद्राकर, ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच महेश्वर साहू ,उप सरपंच श्रीमती सुमति उमेश चंद्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, भाजपा युवा नेता यशवंत चंद्राकर, श्रीमती कुँवरिया बाई चंद्राकर महिला प्रकोष्ठ मंडल कुंडा, राजेन्द्र सिंह खनूजा , रोहित रजक ,कृष्णा चंद्राकर ,पप्पू यादव पंच ,राम कुमार चंद्राकर पंच आदि वृहद जन समूह के उपस्थिति में जिला कबीरधाम में 6 जुलाई को किए जाने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में समस्त जन कोविड-19 कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए सेनेटाइजर, मास्क का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कुंडा के उपरोक्त समस्त शासकीय प्रांगण में वृक्षारोपण किए साथ ही साथ एसडीएम पंडरिया उपस्थित जनों को वृक्षारोपण के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्षारोपण करने के साथ ही साथ हमको इसकी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया जी पी बनर्जी उपस्थित शिक्षकों एवं जनप्रतिनिधियों को कहा कि हमें पेड़ लगाकर भूल नहीं जाना चाहिए हमको उसकी उचित देखभाल करना होगा तभी हम धरती को हरा-भरा बना सकते हैं मंडल कुंडा के भाजपा युवा नेता यशवंत चंद्राकर ने भी अधिकारियों से एवं जनप्रतिनिधियों से अपना सलाह दी कि हमें नवजात शिशु को जिस तरह से देखभाल करते हैं उसी तरह से कम से कम अपने हाथों से लगाए हुए पौधों को 1 वर्ष तक देखभाल करें तो इसमें कोई संशय नहीं है कुंडा क्षेत्र के साथ ही साथ पूरे विकासखंड पंडरिया एवं जिला कबीरधाम एवं देश प्रदेश में हम हरियाली लाने में आसानी से सक्षम हो सकते हैं । बशर्ते हमको अपने द्वारा लगाए गए पौधों की बिल्कुल अपने बच्चे की भांति देखरेख करें इस तरह से कुंडा एवं आसपास के शासकीय भवनों के प्रांगण में लगभग 114 पौधे रोपे गए ।।