चिल्फी ब्रेकिंग: चिल्फी पुलिस को मिली बड़ी सफलता,नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग में ट्रक में 18 नग मवेशियों का अवैध रूप से परिवहन करते ट्रक बरामद,चालक फरार,चिल्फी थाने का मामला
जीवन यादव सबका संदेश बोड़ला,चिल्फ़ी
चिल्फ़ी (सबका संदेश न्यूज़) थाना चिल्पी जिला कबीरधाम दिनांक 06.07.2020 थाना चिल्पी जिला कबीरधाम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि वाहन एक क , सीजी 07 ई 8753 में मवेशी भरकर रायपुर कवर्धा की ओर से जबलपुर की ओर परिवहन करते ले जा रहा है उक्त वाहन में बैठे व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है कि उक्त सूचना के संबंध में निरीक्षक रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी विल्पी द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ट अधिकारियों द्वारा सूचना की तस्दीकी हेतु नाकाबंदी पाइन्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया जिस पर निरी , रमाकांत तिवारी थाना प्रभारी चिल्पी द्वारा अपने हमराह स्टाप के साथ रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवें रोड में नागमोरी चिल्ली घाटी के पास जाकाबंदी पाईन्ट लगाया जाकर मार्गों में गुजर रहे वाहनों की चेकिंग कि गई नाकाबंदी दौरान रायपुर से जबलपुर की ओर आ रहे मुखबीर के बताये वाहन ट्रक क . सीजी 07 ई 8753 को घेरा बंदी कर रोका गया आरोपी ट्रक चालक द्वारा पुलिस को देखकर जंगल का फायदा उठाकर वाहन को छोड़कर फरार हो गया , साक्षी के समक्ष वाहन ट्रक क . सीजी 07 ई 8755 तलाशी लेने पर उक्त ट्रक में 03 नग भैंसा एवं 15 नग भैंसी होना पाया गया , जिसका तलाशी पंचनामा पृथक से तैयार किया गया । अज्ञात आरोपी द्वारा पशुओं को निर्दयतापूर्वक टूर ठूस कर बिना चारा पानी के दस चक्का वाहन में भरकर कत्लखाना परिवहन करते ले जाते पाये जाने से मुताबिक जप्ती पत्रक के दस चक्का वाहन क . सीजी 07 ई 8753 किमती 1000000 / -रूपये एवं 03 नग भैंसा , 15 नग भैंसी कुल 18 नग भैंसा भैंसी किमती 190000 / -रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया , अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया फरार आरोपीगणों की गिरफतारी हेतु टीम गठित की जाती है उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में के.एल ध्रुव पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग निर्देशन एवं श्री अनिल मार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम , श्री अजीत कुमार ओगरे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा निर्देश में थाना चिल्पी स्टॉप द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है ।