छत्तीसगढ़
ट्रेफ़िक पुलिस के उपयोग व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एसपी को सौंपा फेस सील्ड

कोंडागॉव। कोंडागॉव प्रेस क्लब ने कोरोना सतर्कता अभियान के तहत ट्रेफिक पुलिस के उपयोग हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी से भेंट कर फेस शील्ड मास्क भेंट किया।
ज्ञात हो की जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की सतर्कता के चलते जिला वर्तमान में कोरोना मुक्त है। कोरोना काल मे जिला पुलिस ने हर क्षेत्र में कुशल अपने कुशल कार्य से आम जानो के दिलों में घर बना वाहवाही बटोरी थी। कोंडागॉव प्रेस क्लब ने आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से फेस सील्ड ट्रेफिक पुलिस के उपयोग हेतु भेंट किया है, ताकि आम जन भी उनके उपयोग को देखते अनुशरण कर सके।
http://sabkasandesh.com/archives/64664
http://sabkasandesh.com/archives/64430