सीएम के पुतले का अपमान करने वाले पर हो कार्यवाही, युवा कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

कोंडागाँव। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कोंडागॉव नंदू दिवान, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नारायणपुर देवेंद्र कोर्राम, विधानसभा महासचिव अंकेश जैन, युंका नेता सर्वेश सेठिया कोंडागॉव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन सौंप की कार्यवाही की मांग नंदकिशोर दिवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिनांक 03 जुलाई को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कथित रूप से माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल जी का पुतला दहन किया गया जो कि असफल रहा परन्तु भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर कैलास केशरवानी भी सहयोगी के रूप में माननीय मुख्यमंत्री जी के पुतले को लात घुसा मारते वीडियो में नजर आ रहे हैं जो कि गलत है निंदनीय है भारतीय युवा कांग्रेस ऐसी घटना की कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई भी शासकीय कर्मचारी इस प्रकार की घटना को अंजाम ना दे सके।