खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पटवारी के क्रियाकलापों से क्षेत्र की जनता हलाकान

अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट

अहिवारा – धमधा तहसील के ग्राम मुरमुन्दा में लंबे समय तक पदस्थ पटवारी रुपनारायण दुबे की मनमानी से क्षेत्र के जनता हलाकान है, जिसको लेकर वीरेंद्र कुमार साहू ने गुरु रुद्र कुमार को शिकायत आवेदन देते हुये शिकायत की है, वीरेंद्र कुमार साहू ने जानकारी देते हुये बताया कि पटवारी रुपनारायण दुबे लंबे समय से यहा पर पदस्थ है, और ये पटवारी कार्यालय मे कम भूमाफियाओं और दलालों के साथ ज्यादा रहते है पटवारी कार्यलय से अक्सर नदारत रहने के चलते क्षेत्र वासियों को छोटे छोटे कार्यों को लेकर भटकना पड़ता है, जिसको लेकर क्षेत्र वासियों मे रोष व्याप्त है, वही उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि पटवारी के भूमाफियाओं और दलालों से सांठगांठ होने के चलते मुरमुन्दा क्षेत्र मे फर्जी तरीके झुटा प्रतिवेदन देकर शासकीय भूमि पर कई लोगों को अतिक्रमण कराकर मोटी रकम भी वसूली गयी है, क्षेत्र मे पटवारी को लेकर लगातार शिकायतें बनी हुई है, समय पर कार्यालय ना खुलने और कार्यालय से नदारद रहने के चलते छात्र छात्राएँ जन्म एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकते रहते हैं । वही हाल ग्रामीणों का भी है । प्रधानमंत्री आवास योजना में भी पटवारी के खिलाफ कई शिकायतें मिली है । जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रुद्र कुमार से कई है । अब देखना यह होगा कि किस तरह क्षेत्र वासियों कि समस्या को लेकर मंत्री जी कब इस पूरे मामले मे संज्ञान लेंगे ।

Related Articles

Back to top button