भानपुरी में निशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर का विधायक ने किया शुभारंभ, 14 तक चलेगा शिविर

भानपुरी । बस्तर ब्लॉक के सामुदायिक भवन भानपुरी (करन्दोला) में निशुल्क होम्योपैथिक, एक्यूप्रेशर, चिकित्सा शिविर का विधायक चंदन कश्यप ने फीता काटकर शुभारंभ किया, शिविर 14 मार्च तक रहेगा, इस शिविर में विधायक चंदन कश्यप ने भी इलाज कराया उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक एक्यूप्रेशर शिविर में निशुल्क इलाज किया जा रहा है क्षेत्र के लोग जिसका भरपूर लाभ लेवे चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि यह शिविर में चिकित्सा शिविर में पथरी, गठिया, प्रोस्टेट, पाइल्स, एलर्जी-नजला, चर्म रोगों तथा शिशुओं एवं स्त्री रोगों की विशेष चिकित्सा व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोमारू राम कश्यप, सरपंच श्रीमती प्रेमवती कश्यप, अचल बाजपाई ,श्याम दीवान, श्याम सुंदर पांडे, सालिकराम बघेल ,अनिल बघेल ,राम सिंह परिहार ,धनुर्जय नेताम, प्रेम पानीग्राही ,नानू कश्यप ,लक्ष्मी वर्मा ,जगत सिंह ठाकुर ,भोला पटेल , भोलू वर्मा आदि मौजूद रहे।
सबका संदेस ब्यूरो 9425598008