बारिश के बीच मुंबई में दिखा हिरणों का झुंड… देखें ये खूबसूरत Video | maharashtra – News in Hindi


फोटो साभारः वीडियो ग्रैब ट्विटर
एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus) तो दूसरी तरफ बारिश (Rain) के कहर से परेशान देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी कल्पना करना मुंबईवासियों के लिए शायद बहुत मुश्किल है. मुंबई की मीठी नदी के किनारे हिरणों का एक झुंड (Deer Group) दौड़ते-भागते हुए नजर आया.
इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन से भी एक ही शब्द निकलेगा प्रकृति कई खूबसूरत लम्हों से भरी हुई है. इस वीडियो को एक पर्यावरण कार्यकर्ता ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, लॉकडाउन (Lockdown) के बीच यह सब एक पॉजिटिव प्रभाव है. यह शहर मुंबई के बीच में है. हमारी मीठी नदी की सफाई बहुत पहले ही शुरू हो गई थी. मां प्रकृति को अकेला छोड़ दो… ये एक बार फिर से जिंदा हो गई है. पर्यावरण कार्यकर्ता के पोस्ट के अनुसार ये वीडियो 2 जुलाई का है. मीठी नदी के किनारे हिरण का झुंड 2 जुलाई को नजर आया था. अब जिस वीडियो की इतनी तारीफ हो रही है उसे देख भी लीजिए.
Wow, look at this!This is Mumbai India ????????, Near River Mithi Starting point, July 2nd.
This is where the river cleanup led by @AfrozShah1 started.
Leave mother nature alone – Mother nature revives.— Erik Solheim (@ErikSolheim) July 4, 2020
इस वीडियो को जो भी देख रहा है उसके मन में एक ही विचार आ रहा है कि ये प्रकृति कितनी खूबसूरत है. तो चलिए ये भी देख लेते हैं कि इस वीडियो के बारे में यूजर्स ने कहा कुछ कहा.
Wow …. this is amazing! Some much needed positivity!
— Tanishaa Mukerji (@TanishaaMukerji) July 3, 2020
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, वाह इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया.
What a beautiful view #natureishealing
— imran khan???????? (@Itsmeeimran) July 3, 2020
ट्विटर यूजर इमरान खान ने इस वीडियो को देखने के बाद कहा कि ये बहुत ही सुंदर है.
Unbelievable that it is Mumbai! Superb. Your efforts are bearing fruits. Keep going.
— गर्व से कहो हम हिंदू है???????? (@dilsebhartiya01) July 3, 2020
जैसे आपको यकीन नहीं हो रहा है ठीक वैसे ही एक यूजर इस बात का यकीन नहीं है कि ये वीडियो मुंबई का है.
वैसे आप बताइए आपको ये वीडियो देखने के बाद कैसे लगा और आप कुछ कहना चाहेंगे इस प्रकृति के प्रेम से जुड़े इस वीडियो के बारे में…
First published: July 5, 2020, 10:33 AM IST