भानपुरी क्षेत्र का विशाल मेला मड़ाई 11 व 12 मार्च को, ओड़िया नाटक प्रतियोगिता का भी आयोजन
भानपुरी । क्षेत्र का विशाल मेला मड़ाई महाशिवरात्रि के पर्व पर ग्राम भानपुरी में सोमवार 11 व 12 मार्च को रखा गया है । रात्रि के ओड़िया नाटक प्रतियोगिता रखा गया है । ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती प्रेमवती कश्यप ,मेला मड़ाई अध्यक्ष जगत सिंह ठाकुर, उमाशंकर ठाकुर, ललित नाग, लोकेश कश्यप ने बताया कि हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मेला मडई का आयोजन किया जाता है जिसमें 40 गांव से देवी-देवताओं के आगमन के साथ स्थानीय शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना पश्चात ग्राम देव को मेले में भ्रमण करने के पश्चात ग्राम वासी परंपरागत मेले में भाग लेते हैं मेले की व्यापक व्यवस्था को लेकर ग्राम वासियों द्वारा किया जाता है रात्रि में ओड़िया नाटक का आयोजन होगा जहां इनाम भी रखा गया है मेले की भीड़ व यातायात व्यवस्था बनाने हेतु ग्रामीण द्वारा पुलिस प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मांगी है ।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला मड़ाई माना जाता है मेले के पूर्व से ही व्यापारियों का आना लगा रहता है यहां पर सभी क्षेत्र के लोग आते हैं उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र ,यूपी, बिहार आदि के व्यापारी व लोग शामिल होते हैं ।
सबका संदेस ब्यूरो 9425598008