गुजरात में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना के 712 केस और 21 की मौत | nation – News in Hindi
गुजरात में कोरोना के 700 से ज्यादा मामले (सांकेतिक तस्वीर)
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि गुजरात (Gujarat) में 473 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इस तरह रोग से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 25,414 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 473 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इस तरह रोग से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 25,414 हो गई. विभाग ने कहा कि राज्य में उपाचाराधीन मामले 8,057 हैं, जिसमें से 68 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. गुजरात में अब तक कुल 4,04,354 नमूनों की जांच की गई है.
अहमदाबाद में कोरोना के 165 मामले
वहीं, अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 165 नये मामले सामने आये हैं. जिसके साथ ही शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,659 हो गई है, स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग ने एक बयान जारी कर बताया कि सामने आये नये मामलों में से 201 सूरत शहर से है जबकि बाकि मामले जिले के अन्य हिस्सों से हैं. इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में वायरस के संक्रमण के कारण 9 लोगों की मौत हो गयी है जिससे अहमदाबाद में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,477 हो गई है. विभाग के अनुसार जिले में 131 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. जबकि अब तक 40,4354 टेस्ट किए जा चुके हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
First published: July 4, 2020, 11:39 PM IST