छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चरोदा निगम में कोरोना वायरर्स को दिया प्रशिक्षण

BHILAI3:-नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत आने वाले 40 वार्डों में कोरोना जैसे गंभीर वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुये निगम आयुक्त कीर्तीमान सिंह राठौर द्वारा निकाय क्षेत्र में नागरिकों को सुरक्षित रखने की दृष्टि से जागरूकता अभियान व इससे बचाव की जानकारी डॉ.अर्पिता शर्मा भिलाई-03 द्वारा प्रशिक्षण में दी गई। इस कार्य में डोर-टू-डोर प्रत्येक घरों में सघनता से सर्वे किये जाने हेतु 40 शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं निगम के कर्मचारियों को संलग्न किया गया है। उक्त सर्वे का कार्य 10 दिनों के भीतर की जानी है, ताकि इस वायरस को निकाय क्षेत्र में समूल समाप्त की जा सके और यदि कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं तो उसका चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराया जावेगा। उक्त जानकारी जनसंपर्क प्रभारी राजू वर्मा ने दी। निकाय के निवासियों से अनुरोध है कि इस कार्य में लगे सर्वे दल को सहयोग प्रदान करें। घर से निकलते वक्त बिना मास्क के ना निकले, अपने नाक, आंख, कान, मुंह इनको अपने हाथों से न छुएं। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना बेहद जरूरी है और अपने हाथ लगातार साबुन से जरूर धोते रहें। सुरक्षित रहें, सजग रहें।

Related Articles

Back to top button