विकास कार्यों के दस्तावेजों को आडिट कराने आयुक्त को भाजपा पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
BHILAI:-नगर निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर भाजपा पार्षद दल की ओर से निगम द्वारा कराये गए विकास कार्यों से संबंधित दस्तावेजों का आडिट कराने की मांग रखी है। इस दौरान जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र, गुमास्ता व अनुज्ञप्ति लाईसेंस को सभी जोन कार्यालय से जारी किए जाने को लेकर भी ज्ञापन सौंपा है।
नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन कहा है कि विकास कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित कर ठेकेदारों से अनुबंध किया जाता है। काम होने के बाद या रनिंग बिल के भुगतान हेतु अधिकारियों के माध्यम से फाइल आडिट विभाग को भेजी जाती है। लेकिन बिना कोई कारण के आडिट विभाग द्वारा कुछ बिल का आडिट नहीं किया जा रहा है। जिससे निगम के विकास कार्यों में बाधा पहुंच रही है। उन्होंने निगम आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में आडिट विभाग की मनमर्जी पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए राज्य शासन को अवगत कराने का आग्रह किया है। इसी कड़ी में जन्म-मृत्यु, गुमास्ता व अनुज्ञप्ति आदि दस्तावेज को मुख्य कार्यालय के साथ ही सभी जोन कार्यालयों से जारी करने की मांग रखी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्षद पीयूष मिश्रा, मनोज यादव, विनोद चेलक, कुलेश्वर प्रसाद, शिव प्रकाश शिबू, पी श्रीनिवास राव, जोगिन्दर शर्मा, दिनेश यादव आदि उपस्थित थे।