छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
तीन साल से नही मिला न्याय तो पीडि़त खाट मे पहुंचा एसपी कार्यालय
BHILAI:- आज दुर्ग कलेक्टारेट में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जब एक पीडि़त को न्याय नही मिला तो पीडि़त परिजनों के साथ खाट में लेटे हुए न्याय के लिए एसपी कार्यालय पहुंच गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अमला हरकत में आ गया और दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला कलेक्टोरेट पहुंचे और पीडि़त की पूरी व्यस्था सुने और उसके बाद पैरालिसिस के शिकार पीडि़त को अस्तपाल भिजवायें।
भिलाई के इंदिरा नगर निवासी पीडि़त ने सीएसपी शुक्ला को बताया कि मेरे और मेरे भाई के परिवार में अनबन चल रहा है, इसका फायदा उठाकर एक तीसरा व्यक्ति लगातार तीन साल से मेरे जमीन और मकान को कब्जा करने की कोशिश कर रहा है और मेरे घर के महिलाओं का विडियो वायरल करने सहित कई प्रकार की धमकी दे रहा है। 3 सालों से उक्त व्यक्ति से त्रस्त हूं।