जन्मदिन को यादगार मनाने मीडियाकर्मी ने अपने कार्यक्षेत्र के गाँवो में किया वृक्षारोपण

जन्मदिन को यादगार मनाने मीडियाकर्मी ने अपने कार्यक्षेत्र के गाँवो में किया वृक्षारोपण
*बेमेतरा:–* नगर पंचायत देवकर में जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए हरसाल कुछ समाजसेवकों व पर्यावरणप्रेमियों द्वारा वृक्षारोपण किया जाता रहा है।इसी कड़ी में कल 4 जुलाई को गौतम साहू द्वारा जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का विशेष कार्य किया गया।जिसमे देवकर से लगे अपने कार्यक्षेत्र के गाँवो में उचित स्थान देखकर सदाबहार नीम का पौधा ग्रामवासियों के मदद से लगाया तो वही अंचल के कई गाँवो में प्रतिनिधियों व सक्रिय शुभचिंतकों को नीम के पेड़ के महत्व को देखते हुए छोटा पौधा प्रदान किये।मीडियाकर्मी गौतम साहू द्वारा 4 जुलाई को जन्मदिन पर पुलिस चौकी कार्यालय, अस्पताल, नगर गोविंद गौसेवा धाम, मदिरालय के अलावा आसपास के गाँवो में कोदवा,परपोड़ा, सहसपुर, डेहरी, काँचरी, हरडुवा, मोहगांव, मनियारी, मौहाभाठा, मोहभठ्ठा, डंगनिया, खपरी, राखी, लालपुर, नौकेशा, जामगांव, बुधवारा, लुक इत्यादि गाँवो में नीम के पौधे को पेड़ बनाने के लिए एक योगदान दिया गया।जिसमें मिडियाकर्मी के साथ सहयोगी के रूप में मूलचंद साहू, अमन ताम्रकार, अजय विश्वकर्मा, एवं कोदवा, मनियारी, परपोड़ा समेत कुछ गाँवो के सरपँच व ग्राम प्रमुख भी मौजूद रहे।