देश दुनिया

पंजाब नेशनल बैंक ने किया बड़ा ऐलान, सीनियर सिटीजन को मिलेंगी ये ख़ास सुविधाएं | business – News in Hindi

पंजाब नेशनल बैंक ने किया बड़ा ऐलान, सीनियर सिटीजन को मिलेंगी ये ख़ास सुविधाएं

PNB बैंक वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दे रहा ये सुविधाएं

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ट्वीट कर वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों (Senior Citizens Customer) को दी जाने वाले विशेष लाभों और सुविधाओं के बारे में बताया है.

नई दिल्ली. देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. बैंक, PNB पाठशाला के द्वारा आए दिन कस्टमरों को हो रही परेशानी के समाधान या नई स्कीम की जानकारी देता रहता है. इस बार बैंक ने ट्वीट कर वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों (Senior Citizens Customer) को दी जाने वाले विशेष लाभों या सुविधाओं के बारे में बताया है. कुछ समय पहले बैंक ने कैश निकालने, चेकबुक और पासबुक को लेकर किसी भी तरह समस्या सम्बंधित जानकारी शेयर की थी.

पेंशनरों के लिए पर्सनल लोन स्कीम-
PNB ने वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कम ब्याज दरों पर इंसटेंट पर्सनल लोन देने के लिए स्पेशल लोन स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिक के जीवन की रक्षा करना है. क्योंकि कई बार पैसों की दिक्कत के चलते सही समय पर इलाज नहीं मिलने से लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाता है.

सीनियर सिटीजन को मिलेंगे अन्य ये लाभ-
>> एफडी (सावधि जमा-Fixed deposit) पर 0.5% ब्याज दर मिलेगी अधिक.
>> रिटायरमेंट के बाद कस्टमर जहां भी रहेगा उसका अकाउंट उस स्थान पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
>> चेक का कलेक्शन नि: शुल्क किया जाएगा.
>> सभी प्रकार के ट्रांसफर पर 50 फीसदी की रियायत दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : सरकार दे रही बाजार भाव से सस्ता सोना खरीदने का मौका! उठाएं इस स्कीम का लाभ

>> 15,000 रुपये तक किसी भी बाहरी चेक को तुरंत क्रेडिट कर दिया जाएगा.
>> केंद्रीय, राज्य सरकार और सशस्त्र बल से रिटायर्ड पेंशनरों को पेंशन बिल और चेक में छूट
>> वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई आकर्षक पासबुक है जिसमें ये सुविधाएं उपलब्ध हैं
>> फ्री नॉमिनेशन फैसिलिटी

First published: July 4, 2020, 1:21 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button