देश दुनिया

MP Board 10th Results Toppers List: 15 स्टुडेंट्स को मिले 100 प्रतिशत अंक, देखें लिस्ट | nation – News in Hindi

MP Board 10th Results Toppers List: 15 स्टुडेंट्स को मिले 100 प्रतिशत अंक, देखें लिस्ट

एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

MP Board 10th Results Toppers List: एमपी बोर्ड की दसवी की परीक्षा में इस साल कुल 560474 परीक्षार्थी सफल हुए है. इनमें से 342390 छात्र प्रथम श्रेणी में तो 215162 द्वितीय श्रेणी में पास हुए. वहीं 2922 छात्र तृतीय परीक्षा में पास हुए हैं.

MP Board 10th Result 2020: एमपी बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार के 10वीं के रिजल्ट में 15 स्टुडेंट्स ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इस बार बोर्ड परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 61.32 प्रतिशत सफल हुए थे. दसवीं की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर दसवीं के नतीजे उपलब्ध हैं.

एमपी बोर्ड की दसवी की परीक्षा में इस साल कुल 560474 परीक्षार्थी सफल हुए है. इनमें से 342390 छात्र प्रथम श्रेणी में तो 215162 द्वितीय श्रेणी में पास हुए. वहीं 2922 छात्र तृतीय परीक्षा में पास हुए हैं.

दसवीं के टॉप टेन स्टूडेंटसअभिनव शर्मा-भिण्ड
लक्षदीप धाकड़-गुना
प्रियांश रघुवंशी-गुना
पवन भार्गव-गुना
चतुर कुमार त्रिपाठी-पन्ना
हरिओम पाटीदार-मंदसौर
कुमारी.राजनंदिनी सक्सेना-उज्जैन
सिद्धार्थ सिंह शेखावत-उज्जैन

हर्ष प्रताप सिंह-धार
कविता लोधी-इंदौर

छात्राओं ने मारी बाजी
इस साल एमपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी. कुल 60.59 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि छात्राओं के पास होने में ये प्रतिशत 65.87 दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश बोर्ड की पिछले साल हुई दसवीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था.

First published: July 4, 2020, 12:25 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button