सड़क पार नहीं कर पा रहा था नन्हा हाथी, तो मां ने ऐसे दिया सहारा… देखें Video | ajab-gajab – News in Hindi
फोटो साभारः @Jairam_Ramesh
सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में तीन हाथी नजर आ रहे हैं. मॉम हाथी अपने दोनों बच्चों को सड़क किनारे बनी दीवार को पार करवा रही है. हाथी का एक बच्चा तो ऐसा करने में कामयाब हो जाता है, लेकिन दूसरा कोशिश करके भी नाकाम हो जाता है.
सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो में तीन हाथी नजर आ रहे हैं. मॉम हाथी अपने दोनों बच्चों को सड़क किनारे बनी दीवार को पार करवा रही है. हाथी का एक बच्चा तो ऐसा करने में कामयाब हो जाता है, लेकिन दूसरा कोशिश करके भी नाकाम हो जाता है. इसके बाद आता है कहानी में ट्विस्ट. दरअसल, जिस वक्त हाथी का बच्चा दीवार पार कर रहा होता है उसी समय सामने से एक बड़ा सा ट्रक आ जाता है. ट्रक को देखकर हाथी का बच्चा घबरा जाता है और इसके बाद क्या होता है उसके लिए आपको ये वीडियो देखना होगा…
A video from Kerala (shared on WhatsApp) that shows why our infrastructure should be constructed with utmost thought and concern for wildlife.
Appreciate the kindness of the truck drivers who waited till the elephants passed and didn’t add more to their anxiety. pic.twitter.com/BBGyh6ts68 — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 3, 2020
तो देखा आपने मॉम कैसे अपने बेबी का सहारा बनी और खुद दोबारा से सड़क पार करके आई और बच्चे को भी सिखाया कि कैसे ये काम पूरा किया जाता है. सिर्फ यही नहीं मॉम ने तो बेबी को सहारा भी दिया. इस वीडियो को राज्यसभा सदस्य जयराम नरेश ने ट्विटर पर शेयर किया है. जयराम नरेश के पोस्ट के मुताबिक ये वीडियो केरल का है. ये वीडियो इतना क्यूट है कि खबर लिखे जाने तक इस पर कई हजार व्यूज आ चुके हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को क्यूट बता रहे हैं.
Cute
— Mahendran Govindarajan (@MahendranGovin4) July 4, 2020
वैसे आपकी लाइफ में भी कई ऐसे मौके आए होंगे जब मॉम सहरा बनीं होगी. कुछ मौके आपको शायद याद होंगे और वक्त ने कुछ को दिमाग से भूला दिया होगा.
First published: July 4, 2020, 11:28 AM IST