वंदे भारत मिशन के तहत 5.03 लाख से ज्यादा भारतीय वतन लौटे | nation – News in Hindi
137 देशों से कुल 5,03,990 भारतीय वतन लौटे(फाइल फोटो)
विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने कहा है कि वंदे भारत अभियान (Vande Bharat Mission) शुरू होने के बाद से 137 देशों से कुल 5,03,990 भारतीय वतन लौटे हैं. सबसे ज्यादा केरल में 94,085 लोग आए.
विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने बताया, ‘शुरू में सिर्फ दो लाख फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने का लक्ष्य था लेकिन इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.’ अभियान का पहला चरण सात मई से 15 मई तक चला. मिशन के तहत वापसी का दूसरा चरण 17 से 22 मई तक चला. हालांकि सरकार ने इस चरण को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया. तीसरा चरण 11 जून से दो जुलाई तक चला.
137 देशों से कुल 5,03,990 भारतीय वतन लौटे
एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मिशन शुरू होने के बाद से 137 देशों से कुल 5,03,990 भारतीय वतन लौटे हैं. सबसे ज्यादा केरल में 94,085 लोग आए. इसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और आंध्र प्रदेश में लोग लौटे.
First published: July 4, 2020, 12:05 AM IST