निर्वाचन में लगे वहानों के किराए का भुगतान शुरू
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- बलौदाबाजार भाटापारा जिले में विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए अधिगृहीत किए गए वाहनों के किराए के भुगतान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय बलौदाबाजार को आवंटन मिल चुका है। निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों के किराए का भुगतान वाहन मालिकों को बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वाहन मालिक अथवा ट्रैवल एजेंसियां इसके लिए सोमवार 11 मार्च तक जिला निर्वाचन कार्यालय बलौदाबाजार भाटापारा के कमरा नम्बर 41 में जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएं। जानकारी में उन्हें अपने बैंक खाता नम्बर और बैंक का आइएफएसी कोड देना होगा। अवकाश के दिन शनिवार और रविवार को भी इस काम के लिए जिला कार्यालय का कमरा नम्बर 41 खुला रहेगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117