निगम के चेतावनी के बाद भी लोग मवेशी को छोड़ रहे है बाहर मवेशी बाहर में रास्ता बाधिक कर फैला रहे है गंदगी इसलिए निगम कर रही है मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही, वसूल रही है जुर्माना

DURG:-नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा राज्य शासन की रोका.छेका अभियान के तहत् मवेशी बाहर छोडऩे वाले मवेशी मालिकों के खिलाफ निरंतर कड़ी कार्यवाही करते हेतु जुर्माना नहीं जमा करने पर भ0द0सं0 की घारा 133 एवं नगर निगम अधिनियम के तहत् कानूनी कार्यवाही की जा रही है । इस कड़ी में आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा गठित तीनों दल ने सिकोला भाठाए सिकोला बस्ती और बोरसी में कार्यवाही कर चार मवेशी मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इसके अलावा जिन मवेशी मालिकों के यहॉ एक.दो मवेशी है और वे भी मवेशी बाहर छोड़ दे रहे हैं एैसे 9 लोगों के खिलाफ 500-500 रु0 जुर्माना कर रसीद काटा गया।
इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने बताया कि शहर में राज्य शासन की योजना रोका.छेका अभियान जारी है। इसके अंतर्गत प्रत्येक मवेशी मालिकों को अपना मवेशी बांध कर रखना है पहचान के लिए रेडियम लगाना हैए आस.पास क्षेत्र में गंदगी नहीं कराना है। राज्य शासन की दिशा निर्देश पर पूरे शहर में एैसे मवेशी मालिकोंए और डेयरियों की जांच के लिए तीन दल नियुक्त किया गया। तीनों दल द्वारा प्रतिदिन वार्डो में जाकर डेयरी और लोगों के घरों में जाकर मवेशियों की जांच की जा रही है। अभियान के सफल सम्पादन के लिए सभी मवेशी मालिकों से शासन के आदेशानुसार संकल्प पत्र भरवाया गया है।
नगर निगम का दल रोका.छेका अभियान के तहत् सिकोला भाठा में बीरबल यादव, पदुम यादव, राजेन्द्र यादव, लालू यादव, कमलेश यादव, दीपेन्द्र यादव, सुभाष नगर केलाबाड़ी वार्ड के लच्छू यादव, ईश्वर साहू, तथा सावित्री,ध्रमेश साहू द्वारा मवेशी घर से बाहर खुला छोड़े जाने पर 300 से 500 रु0 जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार सिकोला भाठा, सिकोला बस्ती के श्रीराम यादव आ0 इतवारी यादवए संजय यादव आ0 बाहरा यादव एवं बोरसी स्थित डेयरी व्यवसायीय दुर्वासा यादवए अरुण यादव आ0 जीवन लाल यादवए भुवन यादव आ0 रतनू यादव द्वारा अपने जानवरों को सड़क पर छोड़ दिया जाता हैए गंदगी फैलाया जाता है सूचना शिकायत मिलने पर निगम अमला डेयरियों की जॉच की । उनके मवेशी डेयरी में नहीं मिल। उन पर 10ए000.10ए000 रु0 जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना जमा नहीं करने की स्थिति में उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित किया जावेगा।