17 करोड़ की लागत से होगा कोसानाला का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य महापौर देवेंद्र यादव और आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने किया संयुक्त निरीक्षण
BHILAI:-नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत शहर के सबसे बड़े नालों में से आने वाले कोसानाला का विकास एवं सौंदर्यीकरण शीघ्र ही होने वाला है! जोन क्रमांक 1 के कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रियदर्शनी परिसर से लेकर मॉडल टाउन स्कूल के समीप पुल तक कोसानाला में रिटेनिंग वॉल एवं नाला का पक्कीकरण कार्य किया जाएगा! महापौर श्री यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल कोसानाला का विकास एवं सौंदर्यीकरण बहुत जल्द ही किया जाएगा, इसके लिए विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है!
महापौर श्री यादव ने राज्य शासन से कोसानाला के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए 17 करोड़ की स्वीकृति कराई है! निगम के कार्यपालन अभियंता ने कोसानाला के होने वाले विकास को मैप के माध्यम से बताया! महापौर ने पैदल चलकर नाला के किनारे का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया! महापौर श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि कोसानाला एक महत्वपूर्ण नाला है इसके विकास होने से निचली बस्तियों में पानी भरने की संभावना समाप्त हो जाएगी, आसपास के निवासियों के घरों में एवं क्षेत्र में जलभराव की नौबत नाला की वजह से नहीं आएगी और शहर का यह नाला सुंदर भी प्रतीत होगा! श्री यादव ने इसके विकास के लिए जल्द ही विभागीय कार्य करने के निर्देश निरीक्षण के दौरान दिए हैं ताकि समय पर लोगों को इसका लाभ मिल सके! निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी, अधीक्षण अभियंता आरके साहू, उपायुक्त तरुण पाल लहरें, सहायक अभियंता सुनील दुबे एवं आलोक पसीने, एल्डरमैन नरसिंहनाथ आदि मौजूद रहे!
नेहरू नगर के बीएसबीके स्थित उद्यान में महापौर ने किया पौधारोपण महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव ने बीएसबीके स्थित उद्यान में कॉलोनी वासियों के साथ में मिलकर नीम के 30 पौधे रोपित किए! पौधे रोपित करने के दौरान कॉलोनी के कनिका जैन मौजूद रही! महापौर ने पौधे रोपित करते हुए कहा कि भिलाई में हरियाली लाने 6 जुलाई को हर घर कम से कम 1 पौधे जरूर रोपित करें और रोपित करने उपरांत सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए उचित उपाय जरूर अपनाएं ! पौधरोपण के दौरान एल्डरमैन शमशेर बहादुर कांचा नरसिंह नाथ, छाया पार्षद अतुल श्रीवास्तव उपस्थित रहे!